आधार यूसीएल लैपटॉप
हाय दोस्तों नमस्कार सलाम अदाब सत्श्रियाकाल, आप वीएलई हो तो आपको पता ही होगा की यूआईडीएआई ने सभी जगह आधार सेंटर को प्राइवेट में बंद कर दिया था और उसके बाद पिछले काई सालो से ना तो आधार केंद्र सीएससी को मिला और ना ही प्राइवेट में. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने यूआईडीएआई और सीएससी की साझेदारी और सहयोग से यूसीएल का काम शुरू हुआ 2020 में.
नए नियमो के अनुसार आधार यूसीएल लैपटॉप कॉन्फिगरेशन में भी बदलाव किया गया, जहां पहले ऑपरेटर या सुपरवाइजर कम बजट और न्यूनतम कॉन्फ़िगरेशन वाले लैपटॉप से काम चला रहे थे, वही आज कल हाई कॉन्फिगरेशन वाला लैपटॉप चाहिए होगा. पर इसमे बहुत से वीएलई को कन्फ्यूजन है कि कैसा होना चाहिए लैपटॉप जिनसे वो आधार यूसीएल में काम कर पाए वो भी सुचारू रूप से, तो फिर जानते हैं यूसीएल लैपटॉप की पूरी जानकारी.
यूसीएल लैपटॉप
1- यूसीएल लैपटॉप (आई5, 10जेन, 8जीबी/1टीबी/विंडोज 10)
ये लैपटॉप I 5 10 जेन की है जिसमे 8जीबी रैम और 1 टीबी हार्ड डिस्क है, इस लैपटॉप से आप यूसीएल में काम कर सकते हैं.
2- यूसीएल लैपटॉप ( i3, 10gen, 8जीबी/1टीबी एचडीडी/विंडोज 11)
ये लैपटॉप आई3 10जेन का विंडो 11 के साथ है, 8जीबी रैम 1टीबी हार्ड डिस्क, यूसीएल के लिए काम करेगा.
ऊपर के दोनो लैपटॉप यूसीएल आधार के लिए काम करेगा और साथ में टीपी 2.0 भी है जो की यूसीएल के लिए तो बहुत अच्छा है.
और जरुरी सुचना आप सब के लिए, जब तक आपका यूसीएल क्रेडेंशियल ना बन जाए और स्टेटिक आईपी व्हाइट लिस्ट ना हो जाए तब तक आप कोई भी लैपटॉप ना खरीदें. यूसीएल आधार लैपटॉप से संबंधित ऊपर के लैपटॉप इमेज पे क्लिक करके खरीदें कर सकते हैं, अगर स्टॉक उपलब्ध है ना हो या कोई भी समस्या हो तो आप निचे की तरफ कांटेक्ट फॉर्म भरें