Fastag Greater Noida | फास्टैग ग्रेटर नोएडा

भारत सरकार ने टोल को लेकर कई नियम बनाए हुए है। रोड पर गाड़ी चलाते वक्त टोल टैक्स देने के बारें में आप तो जानते ही होगे। पहले आपको लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था । लेकिन अब जमाना टेक्नोलॉजी का है इस समय के दौर में अब लोग टोल टैक्स FASTag की मदद से चंद मिनट में भर देते हैं। आइए जानते हैं कि ये क्या होता है? इसका रिचार्ज कैसे करते हैं और इसका बैलेंस कैसे चेक करते हैं।

आज के समय में FASTag की मदद से चंद मिनट में आप टोल टैक्स भर देते हैं। रोड पर जब आप अपनी कार को लेकर चलते हैं तो आपको टोल टैक्स भरना होता है।

राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा पर लगे रीडर्स कार की विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए टैग को स्कैन करते हैं और लिंक किए गए अकाउंट के माध्यम से चार्ज कट जाता है। FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। ये टैग अधिकृत बैंक द्वारा किया जाता है और ऑनलाइन माध्यम से इसे टोल लिया जाता है। इसके उपयोग के कारण आप टोल टैक्स पर लंबे समय में लाइन में लगे बिना ही टोल चूका देते हैं।

Center Physically visit charge ₹200Home Delivery In Greater Noida ₹350Delivery by Courier ₹300
Fastag Charge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *