सीएससी आधार यूसीएल में डिवाइस की खास भूमिका होती है, हर एक VLE को सभी आवश्यक डिवाइस अनिवार्य रूप से सेण्टर पे होना चाहिए. चलिए जानते है वो कौनसे कौनसे डिवाइस है जो आधार यूसीएल वर्क स्टार्ट करने के लिए हर VLE के पास होना चाहिए.
सीएससी आधार यूसीएल डिवाइस
1- यूसीएल लैपटॉप
आधार यूसीएल के आपका लैपटॉप i5 10th का हो, जिसमे टीपीएम 2.0 हो, हार्ड डिस्क की जग पे एसएसडी हो जिसे सिस्टम फास्ट वर्क करेगा, 8 जीबी रैम, 1टीबी मेमोरी हार्ड डिस्क -SSD
2- सिंगल फिंगर डिवाइस
आधार यूसीएल सिस्टम में जैसा की जनसांख्यिकीय अपडेट होगा सिंगल फिंगर डिवाइस के लिए मंत्रा या मॉर्फो चलेगा
3- सिंगल आईरिस डिवाइस
सिंगल आईरिस डिवाइस यूसीएल को हर रोज ऑपरेटर सिंक लॉगइन करने के लिए, आप इसे निवासी के अपडेट में भी उपयोग कर सकते हैं, काई बार किसी की उंगली नहीं लेता तो ये अच्छा रहेगा आईरिस स्कैन करके अपडेट करने के लिए.
4- यूएसबी हब
आजकल नए लैपटॉप में 2 या 3 USB जैक अता है जिसके वजह से अलग से कनेक्टर लगाना होता है ताकि सभी डिवाइस सिस्टम से कनेक्ट हो सके (USB हब 3.0 या 3.2 हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा)
5- जीपीएस डिवाइस
आधार जीपीएस डिवाइस आधार मशीन को जीपीएस नेविगेशन मैप करने के लिए। आधार मशीन सेंटर के सही स्थान पर चल रहा है या नहीं। हर दिन सुबह आधार मशीन को जीपीएस डिवाइस से मैप किया जाता है लैटिट्यूड लॉगिट्यूट और अल्टिट्यूट।
6- टोकन सिस्टम
टोकन सिस्टम आपके यहाँ आने वाले सभी कस्टमर की सहूलियत के लिए अनिवार्य है, ये मैन्युअल PVC कॉइन टाइप, या डिजिटल भी हो सकता है.
7- सीसीटीवी
सीसीटीवी अनिवर्या होना चाहिए, आप छोटा या डीवीआर भी ले सकते हो.
8- व्हील चेयर
सेंटर पे आने वाले विकलांग जन या सिनियार सिटिजन या बीमार व्यक्ति की सुविधा के लिए.
9- प्रिंटर मल्टी फंक्शन
आधार अपडेट के लिए प्रिंट फॉर्म, स्कैन एंड अपलोड के लिए कोई भी मल्टी फंक्शन प्रिंटर होना चाहिए.
10- स्थैतिक आईपी
स्टेटिक आईपी अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा ले सकते हैं, ये आधार यूसीएल के लिए सबसे महानवपूर्ण है, इसके बिना आपकी मशीन रजिस्टर नहीं होगी
यूसीएल से संबंधित बढ़िया से जानें यूसीएल का सर्टिफाइड कोर्स कैसे करें <Click Course>
नोट: आपके सेण्टर पे कम से कम 10 पर्सन का बैठने की सुविधा हो, आप चाहे तो बहार की तरफ़ 5 और अंदर की तरफ 5 रख सकते हो, पानी पीने की सुविधा, और टॉयलेट अनिवार्य होना चाहिए. बैनर पोस्टर और चार्ट लिस्ट लगा होना चाहिए.
सीएससी आधार यूसीएल डिवाइस से संबंधित अधिक जानने के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करे और देखे करे
यूसीएल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारी से व्हाट्सएप पे पूछे <WhatsApp>