प्रिय वी एल ई,
आधार UCL पर काम करते समय कृपया निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करे| इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और इन् निर्देशों और शर्तो का पूर्णतः पालन करे :-
1. सीएससी बीसी द्वारा चलाए जा रहे आधार ऑनलाइन डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर में रेट चार्ट बाहर और अंदर भी दोनो जगह होना चाहिए
2. पंजीकृत सीएससी बीसी केंद्र पर ही यूसीएल को कार्य करना है अन्य किसी जगह पर पाए जाने पर सेंटर निरस्त कर दिया जायेगा
3. ऑपरेटर सिंक करते समय सेंटर का नाम “CSC Aadhaar Demographic Update Center” ही भरे
4. UID / CSCSPV टीम द्वारा वीएलई यूसीएल केंद्र का कभी भी दौरा किया जाएगा, अगर कोई भी दुर्व्यवहार करता हुआ पाया जाता है या आधार अपडेट के लिए अतिरिक्त शुल्क लेता है, तो यूसीएल केंद्र और सीएससी आईडी को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।
5. आधार अधिनियम, 2016 के अनुसार संबंधित बीसी वीएलई के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।
6. नवीनतम UIDAI OMU के अनुसार दिनांक 06-04-2021, * ऐसे मामलों में भ्रष्टाचार की प्रति घटना 50,000 / 1,00,000 रुपये काटा जाना है। *
7. सिर्फ ओरिजिनल दस्तावेज पर ही कार्य करे फोटो कॉपी मान्य नहीं है
8.लगातार बोले जाने के बाद भी कई लोग uid नियम के विरुद्ध कर कार्य कर रहे है आपके प्रत्येक एनरोलमेंट की समीक्षा UID द्वारा की जाती है अत दिए नियमो के अनुसार कार्य करे
9.यदि किसी व्यक्ति विशेष के पास कोई दतावेज नहीं है तो इस दशा में UID द्वारा दिए फॉर्मेट का ही उपयोग करे एनी कोई दस्तावेज मानी नहीं होंगे
10.केंद्र पर सभी को रजिस्टर अवश्य रूप से बनाना है नही पाये जाने पर सेंटर निरस्त कर दिया जायेगा
11. सॉफ्टवेयर टेम्परिंग इव रबर प्रिंट का उपयोग की सूचना पर csc id इव UCL id दोनों ब्लॉक की जायेगी
12. प्रत्येक वी सी को रोजाना 5 लेनदेन अपने bc code से करना अनिवार्य है I
13. आधार कार्य करने का निर्धारित समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे। तक का है इसे पहले इस समयावधि से पहले या बाद में कार्य मत करे वीएलई अपना सेंटर रोजाना सोमवार से रविवार प्रतिदिन खोल सकते है
आधार सेण्टर बैनर, रेट लिस्ट,कस्टमर रजिस्टर प्रत्येक UCL सेण्टर के लिए अनिवार्य है
You can Contact us on- toll free no-011-49754955- cscuid@csc.gov.in
स्टेट ऑफिस पता-
CSC e goverance services India Ltd