UCL Aadhaar Registration

यूसीएल एक तरह का आधार डिपार्टमेंट का छोटा सा सिस्टम है, जिसमे आम जन अपना डेमोग्राफिक अपडेट या सुधार करवा सकते हैं, डेमोग्राफिक का मतलब इसमें सिर्फ नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिता का नाम, पति का नाम और लिंग ये सभी काम किया जा सकता है| यूसीएल में आप दो काम नहीं कर सकते, जैसे किसी का भी नया आधार नहीं बना सकते, फोटो या बायोमेट्रिक नहीं कर सकते, जो बच्चे 5 साल या 15 साल के हो चुके जिनकी मैंडेटरी बायोमेट्रिक की जाती है, या फिर ऐसे रेजिडेंट जिनकी फिंगर या रेटिना नहीं एक्सेस हो रहा है, या जो रेजिडेंट अपना फोटो अपडेट करवाना चाहते हों उनकी फोटो या बायोमेट्रिक आप नहीं कर सकते|

UCL Registration process

चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं की यूसीएल पंजीकरण प्रक्रिया के क्या मापदंड है, और इसकी सही जानकारी आप तक साझा किया जाये|
सबसे पहले आपको CSC से रेजिस्टर्ड VLE होना अनिवार्य है|
CSC पोर्टल पे अच्छे से काम किया हो चाहे किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की हो|
CSC बैंक BC रेजिस्टर्ड हो, और बैंकिंग ट्रांजक्शन खूब अच्छा हो, जिसकी सिबिल स्कोर 750+ हो, जो VLE किसी भी बैंक या लोन में डिफाल्टर या लेट पेमेंट न किया हो|
CSC VLE के पास आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट हो, ध्यान रहे सर्टिफिकेट ब्लैक लिस्टेड न हो, सर्टिफिकेट का उसे किसी भी सेंटर जैसे बैंक या पोस्ट ऑफिस या आधार सेवा केंद्र या किसी भी संसथान से एक्टिव न हो यानि वह औन बोर्डिंग न हो|
Static IP ब्रॉडबैंड के साथ एक्टिव चालू हालत में रहे अच्छी स्पीड के साथ कम से कम 10mbps या उससे ऊपर की स्पीड होनी चाहिए|
CSC UCL रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करे https://eseva.csccloud.in/ucl/ लिंक पे. यूसीएल रजिस्ट्रेशन करते समय मांगी गयी सभी जानकारी सही और ठीक से चेक कर के फील करे| यूसीएल रजिस्ट्रेशन में ईमेल ध्यान पूर्वक भरे किसी भी तरह का मिस्टेक न हो, क्यों की क्रेडेंशियल मेल पे आयेगा. आधार यूसीएल से संबंध जानकारी के लिए यूट्यूब का सबसे इंफॉर्मेटिक चैनल पे जाए https://www.youtube.com/SureEase
यूसीएल रजिस्ट्रेशन अप्लाई के कुछ दिन बाद जब स्टेट हेड रीजनल टीम द्वारा फॉर्म वेरीफाई हो जायेगा, तब आपके ईमेल पे आधार क्रेडेंशियल आता है. CSC UCL registration Concent letter अच्छे से भर के हार्ड कॉपी अपने स्टेट रीजनल ऑफिस भेजे, और साथ ही इसकी एक स्कैन कॉपी पीडीऍफ़ में मेल कर देवे और साथ ही वेरिफायर का डीवी या रिज्यूम लेटर के साथ वेरिफायर के सभी जरुरी डॉक्यूमेंट भी भेजे व मेल करें
क्रेडेंशियल मिलने के बाद, आपको अपने सभी जरुरी डिवाइस जैसे लैपटॉप, फिंगर डिवाइस, आईरिस डिवाइस, प्रिंटर, USB हब कनेक्टर, CCTV, सिटींग चेयर, व्हील चेयर, टोकन सिस्टम तैयार रख लेवे, (अगर आप में से किसी भी वीएलई को लैपटॉप या फिंगर या आईरिस डिवाइस खरीदना हो तो हमसे संपर्क करें, हमारी टीम आपकी मदद करेगा) क्रेडेंशियल मिलने के बाद आधार सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर लेवे, ECA में .xml फाइल या इम्पोर्ट करे, इनस्टॉल करके रेडी रखे मशीन को, और ध्यान रखे आपके केंद्र पे कम से कम 10 व्यक्ति का जगह हो बैठने के लिए, या फिर 5 केंद्र के अंदर 5 केंद्र के बाहर हो, टॉयलेट की सुविधा हो.

UCL L1 Process

क्रेडेंशियल मिलने के बाद डिवाइस रेडी होना चाहिए मशीन को रजिस्टर करने के लिए स्टेट हेड आधार टीम द्वारा आपको एक लिंक आएगा सही से सावधानी पूर्वक भर लेवें और ऑनलाइन रहे, AnyDesk पे आपको रिक्वेस्ट आएगी एक्सेप्ट करे, अपनी CSC से रिलेटेड और सेण्टर का एड्रेस पिन कोड सही से एंटर करे जो AnyDesk पे पूछा जाये. L1 के कुछ दिनों बाद आपका मशीन स्वचालित रूप से चालू हो जायेगा तब आप काम कर सकते हैं|

UCL L2 Process

L1 का सब कुछ जब कम्पलीट हो जाये करीब 7 – 15 दिन बाद मशीन लॉगिन करें, आधार जीपीएस मैप कर लेवें, सिंक्रनाइज़ ऑपरेटर लॉगिन “syncronise operator login” करें फिर अपने सेण्टर का नाम और कम्पलीट पता डालें पिन कोड के साथ, OTP भेजें, VLE अपना आईरिस कैप्चर करे और सबमिट करें. L2 जब लॉगिन होना जब आपका L1 पूरी तरह से Static IP के साथ सक्रिय हो यानि WhiteListed.

Aadhaar UCL Device & Software or installation

आधार यूसीएल डिवाइस या डिवाइस सॉफ्टवेयर या यूसीएल का कोर्स vleguru.com पे मिल जाएगा.

सीएससी आधार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *